NEWS IN HINDI
अब ट्रेन में एसी थर्ड क्लास में महिलाओं के लिए होंगे छह बर्थ और
नई दिल्ली। रेलवे ने राजधानी व दूरंतो समेत सभी पूर्णतः वातानुकूलित ट्रेनों की एसी थर्ड क्लास में महिलाओं के लिए छह बर्थ आरक्षित करने का फैसला किया है। इसमें महिलाओं की उम्र या कोई अन्य बाध्यता नहीं होगी। यह कोटा इन ट्रेनों के एसी थर्ड में वरिष्ठ नागरिक, 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवतियों के लिए संयुक्त रूप से आरक्षित चार लोअर सीटों से अलग होगा। रेलवे ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है। सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी महिलाओं के लिए छह सीटें आरक्षित हैं। गरीब रथ के थर्ड एसी में भी रेलवे ने यह सुविधा उपलब्ध करा रखी है। सभी ट्रेनों की स्लीपर क्लास में छह व एसी थर्ड तथा सेकेंड एसी में तीन-तीन लोअर बर्थ संयुक्त रूप से वरिष्ठ नागरिक, 45 साल से ऊपर की और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके facebook page पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये। वीडियो न्यूज़ देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। Youtube
NEWS IN ENGLISH
Now there will be six berths for women in AC Third Class in train
new Delhi. Railways have decided to reserve six berths for women in the AC Third Class of all fully conditioned trains, including the capital and distance. It will not have the age of women or any other obligation. This quota will be different from four lower seats reserved for Senior Citizens, women of 45 years and jointly reserved for pregnant women in AC Third of these trains. Railways has also issued an order for this effect. All mail and express trains are reserved for women in just six seats. Railway has provided this facility in the Third AC of the poor chariot. Six trains in sleeper class of all trains and three thirds in Lower Third in the 2nd AC jointly reserved for senior citizens, above 45 years of age and reserved for pregnant women.
To get the latest updates, click on the link: facebook page Like the page or press the FOLLOW button on the web site and press the OK Subscribe to our YouTube channel to see the video news. Youtube