डॉ. कृष्णा मोदी जन्मदिन विशेष – डॉ मोदी की कार्यशैली पर पूर्व राज्यसभा सांसद सिंह, डब्लूएफटीयू के डिप्टी महासचिव महादेवन, इंटक राष्ट्रीय नेता जामा के विचार
1976 से डॉ मोदी के साथ कोयला उद्योग में काम कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉम. आर.सी. सिंह बताते है की मै हमेशा से मोदी जी का प्रशंसक रहा हूं वे अपनी बात स्पष्ट तरीके से रखने वाले सीधे साधे और दृढ़ प्राकृतिक के व्यक्तित्व के धनी है। उन्होंने हमेशा से आपने आपको जमीनी स्तर का रखा है। आज भी हम सब को वर्चुअल मीटिंग के द्वारा भारतीय कोल उद्योग में मार्गदर्शन कर रहे है। कॉमरेड मोदीजी का संघर्षपूर्ण जीवन श्रमिक जगत को सदैव याद रहेगा।
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स के डिप्टी महासचिव कॉम.एच. महादेवन बताते है कि मोदीजी राष्ट्रीय एटक के एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कॉम शफीक खान और कॉम मोदी एटक के सबसे बड़े कोयला मजदूर नेता के रूप में प्रख्यात है। मोदी जी पिछले 67 वर्षों से मजदूरों के लिए लड़ते आ रहे है। उनकी जैसी हस्ती सदियों में जन्म लेती है। भारतीय ट्रेड यूनियन आंदोलन खासकर कोयला उद्योग में कॉम मोदी जी का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
इंटक के कोयला उद्योग के महामंत्री एस.क्यू.जामा कहते है कि मेरे बड़े भाई और दोस्त कॉम.कृष्णा मोदी के साथ 47 वर्षों से काम करते आ रहा हूं कई सालो तक कोल इंडिया की जेबीसीसीआई और वेल्फेयर कमेटी मेंबर रहते हुए मजदूर के कल्याण में कॉम मोदी जी का अमूल्य योगदान रहा है।
जब भी पाथाखेड़ा क्षेत्र् की बात कोयला उद्योग में होती है उसमे कॉम मोदी जी का नाम का हमेशा जिक्र होता है क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र के मजदूरों के लिए हर समय लड़ाई/आंदोलन कर उनका हक दिलवाने मे अहम भूमिका निभाई है। पाथाखेड़ा क्षेत्र की याद में कॉम मोदी जी का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। मै आशा करता हूं कि वे स्वस्थ रहे और इसी तरह लोगो के लिए सेवा करते रहे।