थाना देहात द्वारा की गई अवैध भंडारित डीजल पर कार्यवाही
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। थाना देहात क्षेत्र के फोकट नगर में मुकेश साहू नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध डीजल का भंडारण कर विक्रय कर रहा है। थाना देहात की टीम के द्वारा मुखबिर सूचना मुकेश साहू के घर जाकर तस्दीक की गई।
जो घर पर करीब 90 लीटर डीजल प्लास्टिक की कुप्पियों में मिला जो मुकेश पिता सुखराम साहू से डीजल भंडारण के संबंध में पूछताछ पर कोई दस्तावेज नहीं होना तथा घर से डीजल का विक्रय करना बताया है जो आरोपी के द्वारा ज्वलनशील पदार्थ को घर में बिना सुरक्षा उपाय के लापरवाही पूर्वक रखना तथा अवैध भंडारण करना पाया गया है आरोपी मुकेश साहू के।
विरुद्ध धारा 285आईपीसी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई कि संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात उपनिरीक्षक महेंद्र भगत, प्रधान आरक्षक लीलाधर कुसमरिया, प्रधान आरक्षक योगेंद्र बेलवंशी, आरक्षक जीवन रघुवंशी, आरक्षक ओमवीर जाट की मुख्य भूमिका रही।