राठौर समाज का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न
शाहपुर, (आशीष राठौर)। राठौर समाज की महिलाओं ने रविवार को दुर्गा चौक स्थित शंकर मंदिर में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम का आयोजन हुआ । महिलाओं ने एक-दूसरे को कुमकुम लगाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को तिलक कर उपहार बांटे महिलाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने संगठित होकर जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।
शाहपुर महिला अध्यक्ष संध्या राठौर के नेतृत्व में महिलाओं को तिलक लगाकर एवं सुहाग की सामग्री एक दूसरे को भेंट कर सौभाग्यवती होने की मंगल कामना की। महिलाओं ने लोकगीत, संगीत व नृत्य के जरिए कार्यक्रम में रंग जमाया। हल्दी-कुमकुम के जरिए महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता बढ़ाने में भी सहयोगी रहते है।
सीमा राठौर, प्रीति राठौर, गीता राठौर, कंचन राठौर, रीता राठौर, किरण राठौर, वैशाली राठौर, संगीता राठौर, रितु राठौर, बबिता राठौर, विद्या राठौर, मोनिका राठौर, सुनीता राठौर, अनीता राठौर आदि महिला प्रमुख रूप से उपस्थित थे !
[…] Source link […]