सारनी : 41 वर्षों में चार और पांच बार भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशी कर चुके हैं सारनी-आमला का नेतृत्व
भाजपा-कांग्रेस-निर्दलीय में सीधी टक्कर- मतदान आज
दीपेश दुबे
सारनी। आमला-सारनी विधानसभा 130 से तरह उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे है। जिसमें भाजपा से डॉ योगेश पंडाग्रे, कांग्रेस से मनोज मालवे, आम आदमी पार्टी के डॉक्टर सुरेश भूमरकर, निर्दलीय मनोज डहेरिया सहित 15 प्रत्याशी आमला-सारनी विधानसभा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर आज होगी। विधानसभा क्षेत्र 130 के अंतर्गत दो लाख 7 हजार 36 मतदाता शामिल है। सभी मतदाता 287 केंद्रों पर आज मतदान करेंगे। जिसमें 65 संवेदनशील और पांच आदर्श मतदान केंद्र, आमला विधानसभा केंद्र में 29 केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 29 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। गौरतलब है की 41 वर्षों में इस विधानसभा से चार बार कांग्रेस और चार बार भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए है। नौ बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा इस विधानसभा में दूसरी 1977 में आमला विधानसभा अस्तित्व में आया 2008 में घोड़ाडोंगरी विधानसभा से नगरपालिका सारनी और आसपास के दर्जनों गांव को आमला से जोड़ दिया गया। कांग्रेस और भाजपा के अलावा इस विधानसभा में किसी भी दल के प्रत्याशी को विजयी नहीं मिल पाई है और न ही कोई दल विजय के करीब पहुंच पाया है। उसके बावजूद इस चुनाव में निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशी दोनों ही राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ सकते है।