30 जून को वेकोलि से 177, पावर हाउस से होंगे 18 कर्मी सेवानिवृत्त
सारनी। 30 जून 2022 को सारनी क्षेत्र के कोल एवं विद्युत औघोगिक संस्थानों से 195 अधिकारी एवं कर्मचारियों सेवानिवृत्त होंगे। इनमें वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र से 177 कोल कर्मी और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारनी से 18 विद्युत कर्मी सेवानिवृत्त होंगे।
जबकि 30 जून को सर्वाधिक 46 कोयला कामगार तवा टू और 44 कामगार तवा वन खदान से सेवानिवृत्त होंगे। इसी तरह छतरपुर 1 से 31 और छतरपुर टू से 27 कर्मी सेवानिवृत्त होंगे। वहीं सारनी खदान से 7, रीजनल वर्कशॉप से 10 और मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से 12 कर्मी सेवानिवृत्त होंगे। बताया जाता हैं कि वेकोलि खदानों से प्रतिमाह कोल कर्मियों के सेवानिवृत्त होने से कर्मियों की संख्या घटकर 3000 के आसपास आ पहुँची है।