26 जनवरी मनाए जाने को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
छिंदवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। जनपद सभागार जुन्नारदेव में गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें पूर्व के अनुसार शासकीय कार्यालयों स्कूलों में 25 जनवरी को सजावट कर प्रकाश व्यवस्था कर देशभक्ति संगीत लाउडस्पीकर पर बजा कर गरिमामय माहोल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर के विजय स्तम्भ में झंडा फहराया जाएगा और स्वतंत्रता सेनानी वरिष्ठ जनों के निवास में अधिकारी गण जाकर शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित करेंगे। कोविड 19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए।
स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे जिसमें एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख, थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी नागेश्वर श्रीवास, सीएमओ सत्येन्द्र शालवार बीईओ एम आई खान,जेई सुंदर आहके एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
[…] Source link […]