चोपना की बबीता ने 10वीं में 98 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में पाया तीसरा स्थान

चोपना की बबीता ने 10वीं में 98 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में पाया तीसरा स्थान
सारनी, (ब्यूरो)। चोपना शासकीय स्कूल का परीक्षा परिणाम 82 प्रतिशत रहा जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। जिसमें पुनर्वास कैंप के चोपना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा बबीता यादव ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रावीण्य सूचीं में तीसरा स्थान प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा ओसन विश्वास 96, रिया दास 95.7, सोनम मंडल 91.75 और प्रेरणा मंडल 91.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यहां शिक्षा की अलख सेवानिवृत्त प्राचार्य एसपी सिंह ने जगाई है। इन्हीं के मार्गदर्शन में मौजूदा शिक्षक स्टॉफ और छात्राएं परिश्रम कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।