जिले में पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, देखें सूची

जिले में पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, देखें सूची
बैतूल। जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों के जिला पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने शनिवार को जारी की। जिसमें निरीक्षक संतोष पन्द्रे को रक्षित केंद्र बैतूल से मुलताई थाना प्रभारी, निरीक्षक अजय कुमार सोनी को रक्षित केंद्र बैतूल से झल्लार थाना प्रभारी, निरीक्षक अनुराग प्रकाश रक्षित केंद्र बैतूल से यातायात थाना प्रभारी, निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को प्रभारी महिला सेल से बोरदेही थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे रक्षित केंद्र से बैतूल से गंज थाना, उप निरीक्षक अनिल राहौरिया को थाना चिचोली से कोतवाली थाना बैतूल, उप निरीक्षक हेमंत पांडे को कोतवाली थाना बैतूल से रक्षित केंद्र बैतूल, उप निरीक्षक मीतू पाल को थाना मुलताई से थाना अजाक, सूबेदार मधु रघुवंशी को रक्षित केंद्र बैतूल से थाना (शाहपुर यातायात संचालन), सहायक उप निरीक्षक अजय भाट को थाना सारणी से थाना चिचोली स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही आरक्षक संदीप कुमार को थाना बीजादेही से थाना रानीपुर, आरक्षक बसंतलाल मर्सकोले को रक्षित केंद्र बैतूल से थाना गंज, आरक्षक शेख लुकमान को थाना मुलताई से थाना यातायात, निर्मल पवार को थाना रानीपुर से थाना यातायात, आरक्षक कमलेश को जिविशा से बीजादेही थाने स्थानांतरित किया गया है।
यहां देखें सूची