विद्युत आपूर्ति रहेंगी बंद

Advertisements
विद्युत आपूर्ति रहेंगी बंद
खेड़ली बाजार, (सचिन बिहारिया)। 29 नवंबर 2020, रविवार को उपकेंद्र खेड़ली बाजार का अतिआवश्यक संधारण कार्य किया जाना है। जिस कारण खेड़ली बाजार विद्युत वितरण केंद्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी।
विद्युत वितरण कंपनी खेड़ली बाजार के जेई पंचलाल सरियाम ने बताया कि खेड़ली बाजार ग्रामीण वितरण केंद्र एवं मोरखा वितरण केंद्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों की विद्युत सप्लाई आवश्यक मेंटनेंस कार्य करने हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगी।एक बजे के बाद पुनः सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई प्रारंभ हो जाएगी।
Advertisements