सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी के तीन अधिकारी का स्थानांतरण

सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी के तीन अधिकारी का स्थानांतरण
सारनी, (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी में पदस्थ अधिकारियों के तबादले की सूची 28 नवंबर को जारी की गई। जिसमें तीन अधिकारी के नाम शामिल है, इसके अलावा स्थान पर नए अधिकारियों की पदस्थापना दी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुनाथ श्रीनिवास एसई (जनरल) को एसटीपीएस एमपीपीजीसीएल सारणी से एसएसटीपीपी एमपीपीजीसीएल खंडवा, एके उपाध्याय एसई (जनरल) (सीसी) को एसटीपीएस एमपीपीजीसीएल सारणी से एसजिटिपीएस एमपीपीजीसीएल बिरसिंहपुर, राजीव सिंह एसई (जनरल) (सीसी) को एसटीपीएस एमपीपीजीसीएल सारणी से एसजिटिपीएस एमपीपीजीसीएल बिरसिंहपुर स्थानांतरित किया गया।
जबकि इनके स्थान पर एकेएस राठौर एसई (जनरल) (सीसी) को एसजिटीपीएस एमपीपीजीसीएल खंडवा से एसटीपीएस एमपीपीजीसीएल सारणी, केके बैरागी एसई (जनरल) (सीसी) को एसजीटीपीएस एमपीपीजीसीएल बिरसिंहपुर से एसटीपीएस एमपीपीजीसीएल सारणी, पंकज जयंती ईई (जनरल) को एसजीटीपीएस एमपीपीजीसीएल बिरसिंहपुर से एसटीपीएस एमपीपीजीसीएल सारणी में पदस्थ किया गया।