70 वर्षीय संक्रमित की मृत्यु, कुल मामलों कि संख्या पहुँची 2919 पर, देखें हेल्थ बुलेटिन

70 वर्षीय संक्रमित की मृत्यु, कुल मामलों कि संख्या पहुँची 2919 पर, देखें हेल्थ बुलेटिन
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने दिनांक 29.11.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट इस प्रकार है :-
कोरोना संकमित एक्टिव केस संख्या- 133
हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या- 43
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या- 90
नये आये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या – 15
जिले द्वारा जांच हेतु भेजे गए कुल सेम्पल संख्या- 44515
आज भेजे गए कुल सेम्पल की संख्या – 405
अभी तक जिले में पाये गये कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव व्यक्ति संख्या- 2919
(पॉजिटिव सेम्पल रिपोर्ट संख्या- 2961)
कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव संख्या- 40036
कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त रिपोर्ट संख्या- 893
कोरोना वायरस सेम्पल रिजेक्ट संख्या (पैथोलॉजी द्वारा सेम्पल रिजेक्ट कर दिया गया हो)- 625
कोरोना संकमण के कारण मृत्य संख्या- 66
कोरोना संकमित (जिनका सेम्पल पॉजिटिव था) उपरांत ठीक हुए कुल व्यक्तियों / मरीज की संख्या – 2720
आज स्वस्थ हुये व्यक्तियों की संख्या- 12
अन्य कोई घटना या जानकारी होने पर उल्लेख करें- 01 (मृत्यु) 70 वर्षीय महिला निवासी आमला जिला बैतूल।
यह भी पढ़ें :-जिले में रविवार को मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, 12 हुए स्वस्थ https://samacharokiduniya.com/?p=126974