मंगलवार को मिले 16 नये संक्रमित, 12 हुए स्वस्थ, कुल मामलों कि संख्या पहुँची 2945 पर, देखें हेल्थ बुलेटिन

मंगलवार को मिले 16 नये संक्रमित, 12 हुए स्वस्थ, कुल मामलों कि संख्या पहुँची 2945 पर, देखें हेल्थ बुलेटिन
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने दिनांक 01.12.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट इस प्रकार है :-
कोरोना संकमित एक्टिव केस संख्या- 138
हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या- 51
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या- 87
नये आये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या – 18
जिले द्वारा जांच हेतु भेजे गए कुल सेम्पल संख्या- 45270
आज भेजे गए कुल सेम्पल की संख्या – 400
अभी तक जिले में पाये गये कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव व्यक्ति संख्या- 2945
(पॉजिटिव सेम्पल रिपोर्ट संख्या- 2987)
कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव संख्या- 40776
कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त रिपोर्ट संख्या- 866
कोरोना वायरस सेम्पल रिजेक्ट संख्या (पैथोलॉजी द्वारा सेम्पल रिजेक्ट कर दिया गया हो)- 641
कोरोना संकमण के कारण मृत्य संख्या- 66
कोरोना संकमित (जिनका सेम्पल पॉजिटिव था) उपरांत ठीक हुए कुल व्यक्तियों / मरीज की संख्या – 2741
आज स्वस्थ हुये व्यक्तियों की संख्या- 12
अन्य कोई घटना या जानकारी होने पर उल्लेख करें- 00
16 कोरोना पॉजिटिव
आई.डी.एस.पी. (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी हैै- जसोंदी आठनेर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 20 वर्षीय युवक एवं 40 वर्षीय महिला, पाढर हॉस्पिटल घोड़ाडोंगरी निवासी 53 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती एवं 53 वर्षीय पुरूष, भैंसदेही निवासी 62 वर्षीय महिला एवं 40 वर्षीय महिला, कनौजिया आमला निवासी 62 वर्षीय महिला, परसोड़ी आमला निवासी 32 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 17 आमला निवासी 30 वर्षीय युवती, उमरिया आमला निवासी 50 वर्षीय पुरूष, थाना बोरेदही आमला का 26 वर्षीय युवक, इन्द्रिरा वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरूष एवं सारणी बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला।
12 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को बोरी कुनखेड़ी भीमपुर निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 5 आमला निवासी 26 वर्षीय युवती, शोभापुर कालोनी घोड़ाडोंगरी निवासी 68 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 10 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 65 वर्षीय महिला, बेला भीमपुर निवासी 25 वर्षीय युवक, एस.बी.आई. बैंक आमला स्टाफ का 35 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय पुरूष, 48 वर्षीय पुरूष एवं 41 वर्षीय पुरूष, जुआड़ी घोड़ाडोंगरी निवासी 45 वर्षीय महिला एवं कुही घोड़ाडोंगरी निवासी 50 वर्षीय पुरूष को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।