आर्थिक तंगी का शिकार वाहन मालिक और चालक, 2 साल से वाहन भाड़े की राशि लेने की जद्दोजहद

Advertisements
आर्थिक तंगी का शिकार वाहन मालिक और चालक, 2 साल से वाहन भाड़े की राशि लेने की जद्दोजहद
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नगर मे एकात्म यात्रा आगमन के लिए वाहन प्रशासन ने वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 0625 अधिग्रहण किया गया।
एकात्म यात्रा के आगमन में 19 दिसंबर 2017 से 22 जनवरी 2018 तक चलने पर वाहन का 33 दिनों का भाड़ा भुगतान नही किया जिसके कारण वाहन ड्राइवर ओर मालिक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों से कई दफा भाड़े के भुगतान कराने के लिए फरियाद कर चुके हैं लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी इस समय तक राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे वाहन चालक ओर मालिक भारी परेशानी उठा रहे हैं।
Advertisements