आरएसएस सलैया, विल्स पाथाखेड़ा, गैंगस्टर पाथाखेड़ा ने जीता मैच, पहुँची सुपर 16 में

आरएसएस सलैया, विल्स पाथाखेड़ा, गैंगस्टर पाथाखेड़ा ने जीता मैच, पहुँची सुपर 16 में
पुरुस्कार वितरण में राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी महेश सिसोदिया ने खिलाडियो उत्साहवर्धन किया
सारनी, (ब्यूरो)। स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन तीन मैच खेले गये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिंह, सुधा चन्द्रा, नागेन्द्र निगम ने बताया की बुधवार को पहला मैच ईगल स्टार बाकुड़ व आरएसएस सलैया के बीच खेला गया।
जिसमें ईगल स्टार बाकुड़ ने टास जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया आरएसएस सलैया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए। ईगल स्टार बाकुड़ को 127 रनों का लक्ष्य दिया 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल स्टार बाकुड़ ने अपनी पारी में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच 65 रनों से हार गई।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच आरएसएस सलैया के आदर्श रहे। जिन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली। जिसमें 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए एवं बल्ले से 12 गेंदों पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, लक्ष्मी टीवीएस के संचालक रघुवंशी, समिति के संरक्षक रंजीत सिंह सुधा चंद्रा, किशोर डेहरिया, विक्की सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मैच विल्स पाथाखेड़ा व फ्रीस्टाइल शोभापुर के बीच खेला गया। फ्रीस्टाइल शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे ऑल आउट होकर 71 रन बनाये। स्कोर का पीछा करनी उतरी विल्स पाथाखेड़ा ने 8 ओवर मे 3 विकेट खोकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
इस मैच के मैन आफ द मैच विल्स पाथाखेड़ा के कौशल सिंह बने, जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी महेश सिसोदिया राजू बत्रा, तौफिक आलम, समिति संरक्षण रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, जीपी सिंह, नन्हे सिंह द्वारा दिया गया।
जबकि तीसरा मैच विक्की शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा व गैंगस्टर पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। गैंगस्टर पाथाखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 12 ओवर मे 08 विकेट पर 103 रनों का स्कोर खड़ा किया। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्की शाइनिंग स्टार 3 रनों से यह मैच हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच गैंगस्टर पाथाखेड़ा के अजीत रहे।
जिन्होंने 32 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेली मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, जीपी सिंह द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के खुशीलाल पवार, किशोर डेहरिया, अजय प्रजापति, किशोर बरदे, पिन्टू अंसारी, विक्की सिंह, संजीत चौधरी, तौफिक आलम, चांद अंसारी, राजा पंडाग्रे, योगेश बर्डे, गणेश मस्की, देवेन्द्र वामनकर, शुभम जैन, रोहित अग्रवाल, सुरेश तिवारी, आदित्य भारती, प्रफुल्ल त्रिपाठी, सुभाष सिंह उपस्थित थे।