थाना प्रभारी को भेंट की बाबा साहब की छायाचित्र

थाना प्रभारी को भेंट की बाबा साहब की छायाचित्र
बैतूल। अमरावती घाट अंबेडकर युवा मंडल के द्वारा मुलताई थाना प्रभारी का स्वागत कर उन्हें डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो भेंट की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती घाट अंबेडकर युवा मंडल के अध्यक्ष राहुल नागले एवं अन्य सदस्यों के द्वारा थाना मुलताई पहुंचकर थाना प्रभारी का स्वागत कर उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की फोटो भेंट की गई।
मंडल अध्यक्ष राहुल नागले ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत सहयोग किया गया है, जिसके लिए हम सभी पुलिसकर्मियों के आभारी हैं।
हम भी इस दौरान पुलिस के साथ है अगर उन्हें कोई भी समस्या होगी तो हम तुरंत उनके साथ हर स्तर पर खड़े होंगे और जल्दी शराबबंदी, नशाबंदी के अभियान में भी हम पुलिस के साथ जुड़ेंगे।
इस दौरान राहुल नागले, पिंटू साहू, तरुण नागले, अमन पाटनकर, राजेश भूमरकर सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।