18वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अण्डर-20 जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल 15 जनवरी को

18वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अण्डर-20 जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल 15 जनवरी को
बैतूल। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथिलेटिक्स चैम्पियनशिप अण्डर-20 बालक/बालिका वर्ग का आयोजन 25 से 27 जनवरी 2021 तक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में किया जा रहा है। उक्त चयन ट्रायल में जिले से चयनित एथलेटिक्स भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल (100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 3000 मी, 5000 मी, 1000 मी हर्डल्स, त्रिपल जम्प, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला फेंक, चख्ती फें, भाला फेंक) का आयोजन 15 जनवरी को प्रात: 8 बजे से स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड बैतूल में किया जाएगा।
सुश्री धुर्वे ने बताया कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल हेतु इच्छुक एथलेटिक्स की आयु 27 जनवरी 2021 तक 20 वर्ष से कम होना चाहिए एवं एथलीट्स को अपने आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, जन्मप्रमाण पत्र एवं एक फोटो) साथ में लेकर आना अनिवार्य है।
जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु एथलीट्स के आवास, भोजन एवं यात्रा हेतु एथलीट्स को स्वयं वहन करना होगा। विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भत्ता देय नहीं होगा।