WhatsApp पर ही मिल जायेगा आपकी ट्रेन का Live रनिंग स्टेटस, बस करना होगा ये काम

WhatsApp पर ही मिल जायेगा आपकी ट्रेन का Live रनिंग स्टेटस, बस करना होगा ये काम
यदि आप भी कारोबार के कारण या फिर किसी भी निजी काम के कारण ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो आपको ट्रेन पकड़ने के लिए 4 घंटे पहले घर से निकलकर प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार करने की कोई जरूरत नहीं है। इस महामारी काल ने कई चीज़ों को आधुनिक बनाने में मदद की है, उन्हीं में से एक है भारतीय रेलवे। अब टिकट लेने से लेकर टिकट चेक करने तक के काम डिजिटली किए जा रहे हैं। इसके अलावा आप अपना ट्रेन स्टेटस, PNR स्टेटस जैसी जानकारियां WhatsApp के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। कैसे? यही जानकारी हम आपको इस लेख के द्वारा देने जा रहे हैं।
Railofy के जरिए WhatsApp यूं हासिल करें Live ट्रेन रनिंग स्टेटस
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में +91-9881193322 नंबर सेव करें। ये Railofy का व्हाट्सऐप नंबर है।
अब फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें और कॉन्टेंक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें, ताकि सेव Railofy व्हाट्सऐप नंबर नज़र आए।
इसके बाद Railofy के व्हाट्सऐप नंबर को ओपन करें और चैट में अपना 10 डिजिट का PNR नंबर टाइप करके सेंड करें।
मैसेज भेजते ही उस PNR नंबर से संबंधित सभी जानकारी Railofy आपको भेज देगा।
MakeMyTrip के जरिये ऐसे हासिल करें स्टेट्स
MakeMyTrip के जरिए व्हाट्सऐप पर लाइव ट्रेन स्टेटस जानने का भी तरीका बिल्कुल Railofy जैसा ही है। लेकिन मेक माइ ट्रिप का व्हाट्सऐप नंबर +91-7349389104 है। जिसे सेव करके आपको व्हाट्सऐप इस पर ही अपना PNR नंबर भेजना है। इसके बाद आपको सभी जानकारी दे दी जाएगी।