मेला लगाने के लिये विधायक ने एसडीएम को लिखा पत्र

मेला लगाने के लिये विधायक ने एसडीएम को लिखा पत्र
शाहपुर, (सचिन शुक्ला)। क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी बाबा मनसुखदास मेला लगाने के लिये आगे आये हैं। विधायक ने एसडीएम के नाम पत्र लिखा है पत्र में उल्लेख है की नगर पंचायत शाहपुर में विगत कई वर्षों से महात्मा मनसुख दास बाबा का मेला ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजन किया जाता है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 28 जनवरी को मेला लगाना है एवं 16 फरवरी बसंत पंचमी को मेले समापन होगा। श्रद्धालुओ की आस्था एवं व्यापारियों के व्यापार को देखते हुए मेले लगाने की अनुमति प्रदान की जावे।
विदित हो कि सारणी में मठार देव मेला एवं मलाजपुर में गुरु साहब मेला लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है। शाहपुर में महात्मा मनसुख दास बाबा के मेले की अनुमति अभी नही हुई है।