बाबा मठारदेव मेले में आये श्रद्धालुओं को समाजसेवी सुनील सरियाम ने वितरित किये मास्क

बाबा मठारदेव मेले में आये श्रद्धालुओं को समाजसेवी सुनील सरियाम ने वितरित किये मास्क
सारनी, (ब्यूरो)। मकर सक्रांति के दिन बाबा मठारदेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा मास्क सहित अन्य दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं कहा जाए तो इसी शर्त पर ही 10 दिवसीय श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव मेले के आयोजन कि अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई हैं।
इसी क्रम में 14 जनवरी के प्रातः काल से ही मकर सक्रांति अवसर पर बाबा मठारदेव की तलहटी एवं शिखर मंदिर में दर्शन करने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई, जिनमें से कई लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे थे।
ऐसे श्रद्धालुओं को मास्क मैन के नाम से जिले में अलग ही पहचान बनाने वाले समाजसेवी एवं ठेका मजदूर संघ सारनी के संरक्षक सुनील सरियाम द्वारा ने निःशुल्क मास्क वितरित किए।
समाजसेवी सुनील सरियाम ने बताया कि श्री श्री 108 मठारदेव बाबा मेले में मास्क वितरित कर कोविड-19 से बचाव के उपाय बताएं गये एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग एवं बच्चो को मास्क लगाकर मेले में घूमने का आग्रह किया और उनसे कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं।
वही इस अवसर पर ठेका मजदूर संघ के संरक्षक सुनील सरियाम, भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री राकेश नामदेव, ठेका मजदूर संघ जावेद खान सह प्रचार सचिव, अनिल पवार, प्रेमलाल बारगे, पंजाब राव मालवीय उपस्थित रहे।