पाथाखेड़ा में दिल दहला देने वाली घटना, श्रीराम हूरमाड़े का अपने ही घर में मिला संदिग्ध हालात में मिला शव

पाथाखेड़ा में दिल दहला देने वाली घटना, श्रीराम हूरमाड़े का अपने ही घर में मिला संदिग्ध हालात में मिला शव
सारनी, (ब्यूरो)। कोयलांचल नगरी के वार्ड क्रमांक 22 सुभाष नगर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
बताया जाता है कि मृत व्यक्ति के शव को उनके साथ रहने वाली दत्तक नाबालिक पुत्री के द्वारा परफ्यूम डालकर दुर्गंध को दूर किया जा रहा था, परंतु जब शव को रखे ज्यादा घंटे होने के पश्चात शव से दुर्गंध घर से बाहर आने लगी तो आसपास के रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
आसपास के रहवासियों ने बताया कि उनके द्वारा नाबालिग दत्तक पुत्री ने 45 वर्षीय श्रीराम हुरमाड़े के बारे में पिछले 5 दिनों से जब भी पूछा जा रहा था वहां कुछ ना कुछ बातें बनाकर गुमराह कर रही थी।
हालांकि जैसे इस मामले कि जानकारी लगते ही पुलिस को लगी वह गुरुवार को मौके से घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घर में तलाशी ली तो लाश के पास दत्तक पुत्री के अलावा एक अन्य नाबालिग लड़का मिला।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर दोनों को संदिग्ध के तौर पर पूछताछ शुरू की गई और एफएसएल टीम ने आकर सबूत जुटाए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस का कहना हैं कि इस वारदात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी किया जाएगा।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम, एफएसएल प्रभारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। वही मृतक की पत्नी की कुछ वर्षों पहले ही मृत्यु हो चुकी है, अभी मृतक के साथ उसकी नाबालिक दत्तक पुत्री ही रह रही थी, घटना की जानकारी लगते ही मृतक के रिश्तेदार पाथाखेड़ा पहुंचे।