अब पर्यटन स्थल कुकरू जाना हुआ आसान, पर्यटन सोसायटी ने शुरू की सेवा

अब पर्यटन स्थल कुकरू जाना हुआ आसान, पर्यटन सोसायटी ने शुरू की सेवा
बैतूल। जिले का खुबसुरत रमणीय प्राकृतिक हिल स्टेशन कुकरू घुमने की इच्छा रखने वाले आमजन हेतु पर्यटन सोसायटी ताप्ती पर्यटन परिवहन सहकारी संस्था मर्यादित बैतुल द्वारा प्रति सप्ताहांत (शनिवार एवं रविवार) कुकरू वैली टुर प्रारंभ किया हैं।
इस सेवा का प्रथम लाभ रविवार को रेल्वे पेंशनर ऐशोसिएशन आमला के सदस्य अपने परिवार सहित 40 पर्यटकों के दल ने लिया। इस दल को माननीय विधायक आमला योगेश पण्डाग्रे एवं समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया गया।
पर्यटन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश चौरासे ने बताया कि आज के पहले कुकरू हेतु स्वयं खर्च पर वाहन लेकर जाना होता था जोकि बहुत ही खर्चीला होता है इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा नववर्ष से मात्र 49 रू. प्रति यात्री की दर से परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई है जो प्रति शनिवार, रविवार अभिनंदन सरोवन से प्रातः 8 बजे रवाना होगी और वापसी रात्रि 8 बजे आयेगी।
इस टुर में बारहलिंग ताप्ती घाट, केरपानी हनुमान मन्दिर दर्शन, 11 वीं सदी का प्राचनी शिवमन्दिर भैंसदेही एवं कुकरू घाटी के सभी पाईट शामिल हैं। कोई भी आम पर्यटक संस्था से या संस्था की वेबसाईट www.betultourism.com पर इस सेवा की ऑनलाईन बुकिंग कर लाभ प्राप्त कर सकता हैं।
इस दौरान विधायक योगेश पण्डाग्रे ने कहा कि पर्यटन का विकास एवं इससे रोजगार शासन की प्राथमिकता में हैं। पर्यटन सोसायटी का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है इससे आमजन को कुकरू एवं अन्य पर्यटन स्थल जाना आसान हो गया हैं।
समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल द्वारा सभी पर्यटकों को
शुभकामानाएँ प्रदान की हैं।
इस अवसर पर आमला से रामप्रसाद पवार, पवन मिश्रा, सम्पत चौरासे, रवि पाल, चितरंजन पाल, पर्यटन संस्था कर्मचारी एवं सभी वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।