बैतूल पुलिस द्वारा नारी सम्मान में रथ यात्रा आयोजित

बैतूल पुलिस द्वारा नारी सम्मान में रथ यात्रा आयोजित
बैतूल। बैतूल पुलिस द्वारा शुक्रवार 15 जनवरी को नारी सम्मान अभ्यिान के तहत रथ यात्रा आयोजित की गई। यह रथ यात्रा ग्राम मिलानपुर से शुरू होकर बैतूलबाजार में समाप्त हुई।
रथ यात्रा का शुभारंभ वृद्ध महिला द्वारा किया गया।
रथ यात्रा में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी, एसडीओपी श्री नितेश पटेल, थाना प्रभारी गंज श्री जयंत मर्सकोले, थाना बैतूलबाजार प्रभारी श्री आदित्य सेन, थाना यातायात प्रभारी श्री अनुराग प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सहायक उपनिरीक्षक श्री वैष्णव मन्नासे सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रसाद ने बताया कि नारी सम्मान अभियान के तहत गांव की सभी गुड्डी एवं महिलाओं को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अक्सर यह देखने में आया है कि गांव की महिला एवं लड़कियों के साथ कई प्रकार से दुव्र्यवहार एवं अत्याचार होते हैं, पर्याप्त जानकारी के अभाव में वे इस दुव्र्यवहार को सहती रहती हैं। नारी सम्मान अभियान के तहत दूरदराज के गांव में रहने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को उन पर होने वाले अत्याचारों एवं दुव्र्यवहारों के विरुद्ध होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।