अब लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए करना होगा 11 नंबर का प्रयोग

अब लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए करना होगा 11 नंबर का प्रयोग
यदि आप भी लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करते हैं तो जान लीजिए कि 15 जनवरी, शुक्रवार से इसका तरीका बदल गया है। आज से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करते समय नंबर के आगे शून्य (0) लगाना होगा। इसके बगैर कॉल नहीं हो पाएगा। यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हुई है। टेलिकॉम कंपनियों को नए नंबर बनाने के लिए यह सुविधा दी गई है।
इस बार में दूरसंचार विभाग की ओर से बीते साल 20 नवंबर को सर्कुलर जारी किया गया था। इस सर्कुलर में कहा गया था कि ट्राई ने उस प्रस्ताव को मान लिया है जिसमें लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के तरीके में बदलाव की बात कही गई थी।
इसका फायदा मोबाइल कंपनियों को होगा। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद वे 254 करोड़ से अधिक नए नंबर तैयार कर पाएगी, जो नए मोबाइल ग्राहकों को दिए जा सकेंगे।
11 अंकों का हो सकता है मोबाइल नंबर
दरअसल, देश में मोबाइल यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब नए मोबाइल नम्बर्स की जरूरत पड़ रही है। पूरी कवायद के पीछे यही सबसे बड़ा कारण है। इससे एक संकेत यह भी मिलता है कि आने वाले दिनों में 11 अंकों के मोबाइल नंबर हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, देश में अभी 10 अंकों के मोबाइल नंबर की व्यवस्था है, लेकिन अब ये नंबर कम पड़ने लगे हैं।