आपका संबल आपकी सरकार योजना की सहायता राशि एक क्लिक में डाली

आपका संबल आपकी सरकार योजना की सहायता राशि एक क्लिक में डाली
शाहपुर, (सचिन शुुक्ला)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल से मंगलवार दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न चालीस पंचायतों के अड़तालीस हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से एक करोड़ आठ लाख हस्तांतरित किए गये।
संबल योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर अनुग्रह राशि दो लाख, दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह राशि चार लाख, आंशिक स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि एक लाख, स्थाई अनुग्रह पर अनुग्रह राशि दो लाख और अंत्येष्टि सहायता पर पांच हजार की राशि प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों को दी जाती है।
आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम भाजपा जिला महामंत्री सूर्यकांत सोनी, मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमरे, जनपद उपाध्यक्ष विशाल सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र यादव, अनिल जैन, पंचायत निरीक्षक वीरेंद्र मानकर, भूपेंद्र वर्मा आदि पात्र हितग्राहियों ने ऑन लाइन कार्यक्रम देखा।