13 वर्षीय बालिका से हैवानियत, पुलिस अधीक्षक पहुँची घटनास्थल, 4 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

13 वर्षीय बालिका से हैवानियत, पुलिस अधीक्षक पहुँची घटनास्थल, 4 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
सारनी, (ब्यूरो)। क्षेत्र के एक ग्राम में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सोमवार की शाम एक युवक के द्वारा पहले रेप कर फिर जिंदा नाले में दफनाने हेवानियत वाली घटना सामने आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सारनी थाना के अंतगर्त आने वाले अपने खेत पर कार्य करने गयी एक ग्राम में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के एक युवक द्वारा रेप के बाद जिंदा नाले में दफनाने का गया था, कई समय के बाद जब नाबालिग लड़की घर नहीं पहुँची तो परिजन नाबालिग लड़की को खोजने निकले जहां उन्हें नाबालिग लड़की खेत के पास ही मौजूद नाले के समीप पत्थर और कांटो के बीच मिली।
सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने खेत में मोटर पम्प चलाने गई थी, काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश करते हुए खेत पहुंचे, नाले में दफन मिली, नाबालिग बालिका को निकाला और तुरंत घोड़ाडोंगरी अस्पताल वहां से स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिला अस्पताल से नागपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस को सूचना दी, सूचना पर एसडीओपी अभय चौधरी, थाना प्रभारी महेंद्र चौहान घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
जहां पीड़िता ने बताया कि जब वह खेत में पहुंची आरोपी ने अकेला देखकर उसके साथ रेप किया फिर नाले दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 4 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर 376 (3), 324, 323 एक्ट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। और अपराधी सुशील वर्मा को न्यायालय प्रस्तुत किया।
मौके पर पहुँची एसपी, पीड़िता नागपुर रेफर
दुराचार एवं गंभीर मारपीट की वजह से घायल पीड़ित लड़की को नागपुर रेफर किया गया है। वही जैसे ही इस घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद को मिली वे मौके पर पँहुची घटनास्थल पहुँची और वारदात के बारे में एसडीओपी एवं टीआई सारनी से जानकारी ली।
बताया जाता हैं कि पीड़िता के हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया गया हैं। वही पीड़िता के इलाज में एसपी के निर्देश पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तत्काल बनाकर सहायक आयुक्त को एसडीओपी सारनी ने बनाकर भेज दिया है।
जबकि एसपी पीड़िता के स्वास्थ्य पर लगातार जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिये है।