मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्र के 8 हितग्राही हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्र के 8 हितग्राही हुए लाभान्वित
सारनी, (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम आपका सम्बल आपकी सरकार 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे राज्य स्तर से समस्त प्रदेश के 10285 हितग्राहियों की राशि 224.08 करोड़ रूपये की राशि सीधे बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से डी.बी.टी. द्वारा वितरण किया गया।
जिसका सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें निकाय क्षेत्रान्तर्गत 08 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, योजना शाखा प्रभारी जीएस पाण्डे, सम्बल योजना लिपिक चन्द्रमणी सोनी, रामराज यादव, मुरारी यादव चन्द्रकला पाल, विनायक बागडे, सददाम अंसारी, प्रहलाद देशमुख, जगदीश पवार, रेवाशंकर मगरदे, सुनंदा पाटिल, अजय साकरे, बबलू नरें, लक्ष्मी गोहे, नरेन्द्र उघडे एवं समस्त पार्षद गण की उपस्थित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आपका संबल आपकी सरकार आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहें एवं शेष बचे हितग्राहियों को अतिशीघ्र भुगतान किये जाने का अश्वासन दिया गया हैं।