पुलिस 11 के तुफानी बल्लेबाज आर्यन व अनूप की शानदार गेंदबाजी, रेगुलर 11 व बंगाल वारियर्स को हराकर सुपर 8 में पहुँची

पुलिस 11 के तुफानी बल्लेबाज आर्यन व अनूप की शानदार गेंदबाजी, रेगुलर 11 व बंगाल वारियर्स को हराकर सुपर 8 में पहुँची
सारनी, (ब्यूरो)। स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वे दिन सुपर आठ के तीन मैच खेले गये।
आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिंह, सुधा चंद्रा, नागेंद्र निगम ने बताया की बुधवार को पहला मैच रेगुलर इलेवन घोड़ाडोंगरी व मास्टर क्रिकेट क्लब मुलताई के बीच खेला गया।
जिसमें रेगुलर इलेवन घोड़ाडोंगरी ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मास्टर क्रिकेट क्लब मुलताई ने निर्धारित 12 ओवरों में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 86 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेगुलर 11 घोड़ाडोंगरी ने आठवें ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत सुनिश्चित की।
इस के मैन ऑफ द मैच रेगुलर 11 घोड़ाडोंगरी के एजाज रहे जिन्होंने 6 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली एवं गेंदबाजी में 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
जिन्हें ऑफ द मैच का पुरस्कार यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी कामेश्वर राय, समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, विक्की सिंह, खुशीलाल खवसे, नन्हे सिंह, सुनील सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मैच पुलिस इलेवन बैतूल व बंगाल वारियर्स सालीवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें बंगाल वारियर्स सालीवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल वारियर्स सालीवाड़ा ने 12 ओवर मे ऑल आउट होकर मात्र 61 रन बना पाई 62 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस इलेवन बैतूल ने छठे ओवर में 1 विकेट खोकर 66 रन बनाएं और यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पुलिस इलेवन बैतूल के अनूप रहे जिन्होंने 3 ओवर में 5 विकेट 5 रन देकर हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेलफेयर सदस्य कामेश्वर राय, रंजीत सिह, जी पी सिंह, खुशीलाल खवसे, विक्की सिंह,योगेश बर्डे, प्रमोद सिंह, संजीत चौधरी, सुनील सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया।
जबकि तीसरा मैच पुलिस इलेवन बैतूल व रेगुलर इलेवन घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। रेगुलर इलेवन घोड़ाडोंगरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन बैतूल ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
160 रन का पीछा करने उतरी रेगुलर इलेवन घोड़ाडोंगरी ने 12 ओवर में मात्र 82 रन ही बना पाई और 76 रनों से पुलिस 11 बैतूल यह मैच जीत गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पुलिस इलेवन बैतूल के आर्यन रहे, जिन्होंने 37 गेंदों पर 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 8 चौका जमाया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, यूनियन के वरिष्ठ नेता कामेश्वर राय, चंद्रभान सिंह रघुवंशी, खुशीलाल खवसे, सुनील सिंह, मुकेश अपराले, राजा पंडाग्रे के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।