जिला स्तरीय रोजगार मेले में 677 अभ्यर्थी रोजगार हेतु चयनित

जिला स्तरीय रोजगार मेले में 677 अभ्यर्थी रोजगार हेतु चयनित
योजनाओं से भी हितग्राही हुए लाभान्वित
बैतूल। जिला स्तर पर आयोजित रोजगार मेले में 677 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के ठेकेदारों द्वारा 294 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। मेले में आजीविका मिशन की डीडीयूजीके योजनांतर्गत 148, उद्योग विभाग की स्व रोजगार योजनांतर्गत 41 एवं नगरीय क्षेत्र की स्व रोजगार योजनांतर्गत नगरपालिका द्वारा 10 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित एमपी रोजगार उत्सव में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं एवं शीर्ष नियोक्ताओं से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के प्रधान श्री सूरजलाल जावलकर, कलेक्टर श्री राकेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला भी उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बांगरे ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे।