बुधवार को हुए 20 संक्रमित स्वस्थ, कुल संख्या पहुँची 3505 पर

बुधवार को हुए 20 संक्रमित स्वस्थ, कुल संख्या पहुँची 3505 पर
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने दिनांक 20.01.2021 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट इस प्रकार है :-
कोरोना संकमित एक्टिव केस संख्या- 177
हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या- 24
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या- 153
नये आये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या – 21
जिले द्वारा जांच हेतु भेजे गए कुल सेम्पल संख्या- 65515
आज भेजे गए कुल सेम्पल की संख्या – 401
अभी तक जिले में पाये गये कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव व्यक्ति संख्या- 3505
(पॉजिटिव सेम्पल रिपोर्ट संख्या- 3555)
कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव संख्या- 60004
कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट्स अप्राप्त रिपोर्ट संख्या- 1139
कोरोना वायरस सेम्पल रिजेक्ट संख्या (पैथोलॉजी द्वारा सेम्पल रिजेक्ट कर दिया गया हो)- 817
कोरोना संक्रमण के कारण मृत्य संख्या- 73
कोरोना संकमित (जिनका सेम्पल पॉजिटिव था) उपरांत ठीक हुए कुल व्यक्तियों / मरीज की संख्या – 3255
आज स्वस्थ हुये व्यक्तियों की संख्या- 20
अन्य कोई घटना या जानकारी होने पर उल्लेख करें- 00
20 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है।
दिनांक 20 जनवरी 2021 को भौंरा निवासी 52 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं.18 पाथाखेड़ा निवासी 64 वर्षीय पुरूष, 3 वर्षीय बालक एवं 45 वर्षीय महिला, इन्दिरा वार्ड नं. 12 बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, चूरी पाढर निवासी 49 वर्षीय महिला, भौंरा निवासी 32 वर्षीय महिला, हरदा रोड चिचोली निवासी 67 वर्षीय पुरूष एवं 35 वर्षीय पुरूष, फोंगरिया चिचोली निवासी 29 वर्षीय युवक, हॉस्पिटल केम्पस चिचोली का 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 5 घोड़ाडोंगरी निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 सारणी निवासी 36 वर्षीय पुरूष, शारदा नगर गौठाना बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष, बांसपानी बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, गौठाना बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड सदर बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, विनोवा वार्ड बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष एवं पी.डब्ल्यू.डी. केम्पस बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।
डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।