साई क्लब आमला सुपर आठ में, बैतूल, मेहतपूर, जुन्नारदेव प्रतियोगिता से बाहर

साई क्लब आमला सुपर आठ में, बैतूल, मेहतपूर, जुन्नारदेव प्रतियोगिता से बाहर
सारनी, (ब्यूरो)। स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 16 वे दिन सुपर आठ के तीन मैच मैच खेले गये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिंह, सुधा चन्द्रा, नागेन्द्र निगम ने बताया की सोमवार को पहला मैच सम्राट क्रिकेट क्लब बैतूल व रेड बुलड़ मेहतपुर के बीच खेला गया।
सम्राट क्रिकेट क्लब बैतूल पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 84 रन बनाए और रेड बुलड महतपूर सामने 85 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए महतपूर ने निर्धारित 10 ओवरों 78 रन ही बना पाए और 14 रनो से महतपुर यह मैच हार गए। इस मैच के मैन आफ द मैच सम्राट क्लब के सद्वाम 5 गेन्द मे 22 रन व 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच बने।
दूसरा साई क्लब आमला व ओम साई जुन्नारदेव के बीच खेला गया। आमला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए साई क्लब आमला ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाये।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम साई जुन्नादेव ने 12 ओवर मे 68 रन ही बना सकी। साई क्लब आमला के शेख शब्बीर ने 74 रनो की तुफानी पारी खेली और मैच के मैन आफ द मैच बने।
तीसरा मैच साई क्लब आमला व सम्राट क्रिकेट क्लब बैतूल के बीच खेला गया। सम्राट क्लब बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों मै 56 रन बनाए। 57 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी साई क्लब ने 9 ओवरों में 9 विकेट खोकर 59 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णा सोनी रहे।
सोमवार को मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्यक्रम के अतिथि शाहपूर एसडीएम अनिल सोनी, एचएमएस के महामंत्री अशोक नामदेव द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके facebook page पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये। वीडियो न्यूज़ देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। Youtube