कोविड 19 वैक्सिनेशन अंतर्गत आकांक्षा वामनकर स्वास्थ्य कर्मी को प्रथम दिवस का प्रथम डोज लगाकर चिचोली में टीकाकरण का किया गया शुभारम्भ

कोविड 19 वैक्सिनेशन अंतर्गत आकांक्षा वामनकर स्वास्थ्य कर्मी को प्रथम दिवस का प्रथम डोज लगाकर चिचोली में टीकाकरण का किया गया शुभारम्भ
बैतूल। सोमवार को आकांक्षा वामनकर स्वास्थ्यकर्मी को प्रथम टीकाकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश अतुलकर, बीईई अनिल कटारे, बीपीएम विनीत आर्य बीसीएम डीडी झरबड़े, एमटीएस पंकज डोंगरे द्वारा वैक्सिनेशन और कोविड प्रोटोकॉल परिपालन के साथ वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए वेक्सीनेशन की शुरुवात की गई।
स्वास्थ्य कर्मी उषा उइके द्वारा समस्त हितग्राहियों को टीकाकृत किया गया, टीकाकरण पूर्व बीपी तापमान स्क्रीनिंग के लिए भारती देशमुख और टीकाकरण पश्चात प्रतिक्रिया जांच हेतू अंकिता वरवड़े कम्प्यूटर एंट्री मुकेश चौहान नीलेश सूर्यवँशी हितग्राही एंट्री दीपा सरनेकर द्वारा संचालित की गई।
प्रतिक्रिया ऑब्जर्वर अंकिता वरवडे द्वारा बताया गया की टीकाकरण उपरांत सभी टीकाकृत हितग्राहियों को प्रतिक्रिया रिस्पॉन्स के लिए आधा घण्टा नियमानुसार ऑब्जर्वेशन में रखा गया समयाअवधि पूर्ण होने उपरांत किसी को भी कोई प्रतिक्रिया प्रदर्शित नही हुई।
सभी हितग्राहियों द्वारा टीकाकरण के दौरान की गई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए टीकाकृत होने पर खुशी जाहिर की गई। डॉ अतुलकर द्वारा बताया कि आज जिन्हें टीकाकृत किया गया उन्हें 28 दिन बाद पुनः दूसरा डोज लगाया जायेगा उनके द्वारा प्रथम चरण के शेष हितग्राही को निश्चित दिनांक में टीकाकरण करवाये जाने की अपील की गई।