अगर कर रहे हैं ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल, तो ना करें ये गलतियां, बैंक खाता हो सकता है खाली

Elevated view of businessman's hand doing online banking on laptop
अगर कर रहे हैं ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल, तो ना करें ये गलतियां, बैंक खाता हो सकता है खाली
आप कहीं भी मोबाइल से ही बैंकों के कई काम निपटा सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही एक खतरा भी हमेशा रहता है, डिजिटल फ्रॉड का। जरा सी चूक आपके बैंक खाते को साफ कर सकती है। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है।
SBI ने बताया, ऐसे बचे ऑनलाइन फ्रॉड से
ऑनलाइन फ्रॉड से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए SBI ने आज एक Tweet के जरिए कुछ उपाय बताए हैं, जिसके जरिए डिजिटल ठगों से बचा जा सकता है, एक नजर डालते हैं SBI की ओर से बताए गए उपायों पर।
SBI customers are requested to be alert on Social Media and not fall for any misleading and fake messages.#CyberSecurity pic.twitter.com/KBMiWbMlxa
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 25, 2021
अपने मोबाइल फोन को कभी भी अनलॉक न छोड़े।
अगर एप्लीकेशन का इस्तेमाल खत्म हो गया हो तो ऐप्लीकेशन और कनेक्शन को अनलॉक न छोड़ें।
अपने मोबाइल को असुरक्षित और अनजाने नेटवर्क से कनेक्ट न करें, इससे डाटा चोरी का डर रहता है।
कभी भी पासवर्ड, यूजरनेम जैसी संवेदनशील चीजें मोबाइल में लिखकर न रखें, इसके लीक होने का खतरा रहता है।
ऐसे डाटा जिसमें वायरस होने आशंका हो, कभी भी ट्रांसफर न करें।
इसके पहले भी SBI ने अपने ग्राहकों को ATM कार्ड का इस्तेमाल करते समय कई सावधानियों बरतने के लिए अलर्ट जारी किया था।
ATM फ्रॉड से बचने के लिए 9 टिप्स
ATM या POS मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को हाथों से छिपा लें, ताकि आपके PIN को कोई देख न सके।
हम लोग अपने कार्ड का PIN और कार्ड डिटेल्स भरोसा करके किसी को भी दे देते हैं, SBI का कहना है कि अपना PIN या कार्ड डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।
अपने कार्ड पर कभी भी PIN नहीं लिखें, क्योंकि कार्ड चोरी होने या कहीं खो जाने की स्थिति में आपके खाते से पैसा निकाला जा सकता है।
किसी भी ईमेल, मैसेज या कॉल पर अपने कार्ड की जानकारी और PIN नहीं दें, अगर आप फोन पर किसी को ये संवेदनशील जानकारी शेयर करते हैं तो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
अपने कार्ड के PIN में कभी भी अपने जन्मदिन, फोन नंबर या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि PIN का अंदाजा लगाना आसान हो जाता है। PIN हमेशा वो रखें जिसे याद रखना आपके लिए आसान हो, लेकिन दूसरों के लिए सोचना भी मुश्किल।
ATM या PoS मशीन से लेन-देन के बाद मिलने वाली रसीद को या तो संभालकर अपने पास रखें या फिर उसे अच्छी तरह से नष्ट कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है।
जब भी आप ATM या PoS से ट्रांजैक्शन करें, अपने चारों तरफ एक नजर घुमाकर देख लें कि कहीं कोई Spy Camera तो नहीं लगा।
ATM और PoS का इस्तेमाल करने से पहले इसके कीपैड और कार्ड स्लॉट को ध्यान से चेक करें, जालसाज इसपर एक डिवाइस चिपका देते हैं, जिसमें आपकी जानकारी स्टोर हो जाती है।
आप अपने बैंक से ट्रांजैक्शन अलर्ट की सुविधा जरूर लेकर रखें, ताकि जब भी आपके खाते से पैसे कटें तो आपको SMS अलर्ट आए।
गूगल सर्च पर SBI संपर्क नंबर न खोजें
SBI बार बार अपने ग्राहकों को ये कहता रहा है कि हमारा बैंक या हमारा कोई भी प्रतिनिधि ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या OTP के लिए कभी भी ईमेल/एसएमएस या कॉल नहीं करता है। हमेशा ध्यान रखें कि शाखा संपर्क की जानकारी के लिए गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध संपर्क नंबर और विवरण पर भरोसा न करें। इसके लिए सिर्फ SBI की आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।