22 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी 35 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

22 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी 35 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे हर कुछ दिनों में नई ट्रेनों का चलाने की घोषणा कर रहा है। इस बीच रेलवे यात्रियों को फिर बड़ी राहत देते हुए नई 35 ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेनें अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल होंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। यह ट्रेनें 22 फरवरी से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।
कोविड-19 के ट्रेन फिलहाल पुराने तरीके से नहीं चल पा रही है। कुछ स्पेशल ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेन चल रही हैं। हालांकि यात्रियों के परेशान को ध्यान में रखते हुए रेलवे नई ट्रेनों संचालन शुरू कर रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद बंद अनारक्षित ट्रेन पहली बार आम जनता के लिए पटरी पर वापस लौट रही हैं।
ये मेल ट्रेनें हो रहींं शुरू
प्रतापगढ़-वाराणसी मेल एक्सप्रेस 04202
फैजाबाद-लखनऊ मेल एक्सप्रेस 04203
लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेल 04213
अंबाला-लुधियाना मेल एक्सप्रेस 04503
शहारनपुर-उना हिमाचल मेल एक्सप्रेस 04502
ये लोकल ट्रेनों यात्रियों के लिए हो रही शुरू
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू 64558
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू 74021
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू 74024
कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन 64462