सीएससी वीएलई के द्वारा एचडीएफसी त्वरित ऋण दुकान सह संगोष्ठी का आयोजन

सीएससी वीएलई के द्वारा एचडीएफसी त्वरित ऋण दुकान सह संगोष्ठी का आयोजन
बैतूल। जिले में सीएससी वीएलई संजय प्रजापति के द्वारा एचडीएफसी त्वरित ऋण दुकान सह संगोष्ठी का आयोजन प्रजापति ऑनलाइन सेंटर आठनेर पर किया गया। जिसमें नगर परिषद आठनेर सीएमओ एसएस कुबडे के द्वारा सेमिनार का शुभारंभ किया गया।
जिसमें एचडीएफसी बैंक से स्टेट हेड मनीष राजा, एरिया हेड विवेक जैन एचडीएफसी बैंकिंग टीम बैतूल, सीएससी बैंकिंग एफआई से करन मीणा, सीएससी ई गवर्नेंस से जिला प्रबंधक विशाल झपाटे द्वारा बैंकिंग अवर्नेस की जानकारी दी गई।
इस क्विक शॉप लोन प्रोग्राम में सौ से अधिक सरकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस सेमिनार में बैंकिंग अवरेनेस के साथ साथ सीएससी प्लेटफॉर्म से बैंकिंग की सारी सर्विस मुहैय्या करवाई जाएगी।
इस अवरनेस कैंप में वीएलई भगवंत कच्छे, कपिल राठौर, राजू सलाम ओर अन्य लोग उपस्थित थे। दूर दराज इलाकों में बैंकिंग के सारे कार्य सीएससी सेंटर के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।