स्वच्छता के प्रति ग्रह भेंट वार्ता

स्वच्छता के प्रति ग्रह भेंट वार्ता
आठनेर, (पीयूष जगदले)। स्वच्छता मेगा इवेंट के अंतर्गत नगर निकाय के वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद ने द्वारा दिन रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 9 में ग्रह वार्ता भेंट एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता नोडल प्रभारी विनोद पीपरोल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा स्वच्छता मेगा इवेंट के अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 9 में दिन रविवार को कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-21में नंबर 1 पर लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आम जनता को गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डालने की समझाइश दी गई।
अभियान में मुख्य रूप से स्वच्छता नोडल प्रभारी विनोद पिपरोले, मनोज जोशी, स्वप्निल सिरपुरे, रूपेंद्र झरबडे, केतन राठौर, अमित बारस्कर एवं नगर परिषद स्टाप मौजूद था ।