स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाकर किया स्वयं को किया प्रतिरक्षित

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाकर किया स्वयं को किया प्रतिरक्षित
बैतूल। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में खण्ड चिकित्सा अधिकारी चिचोली डॉ राजेश अतुलकर के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशिल्ड का दूसरे डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
पंकज डोंगरे ने बताया की आज उन्हें आज उन्हें कोविशिल्ड दूसरा डोज से प्रतिरक्षित किया गया है उनके द्वारा आज दूसरे डोज लगाए जाने के साथ अपनी व्यक्तिगत, नैतिक और शासकीय जिम्मेदारी पूर्ण की गई।
बीपीएम विनीत आर्य, एमटीएस पंकज डोंगरे, ऑब्जर्वेशन वैक्सीन अधिकारी अंकिता वरवडे, एलटी रामरूप कैन, ड्रेसर राजेन्द्र नागर ने सभी से अपनी बारी आने पर टीकाकरण का लाभ लेने की अपील के साथ वेक्सीनेटर श्रीमती उषा उइके, श्रीमती रुकमणी वाड़ीवा को वैक्सीनेशन कार्य के लिए धन्यवाद दिया।