भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि हेतू बनाए विस प्रभारी, सह प्रभारी

Advertisements
भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि हेतू बनाए विस प्रभारी, सह प्रभारी
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से कार्य को गति देने हेतू जिले की विधानसभाओ में प्रभारी, सह प्रभारी बनाए है। जिला सह प्रभारी जगदीष पंवार ने बताया कि बैतूल विधानसभा में जितेन्द्र वर्मा प्रभारी, मनोज जगताप सह प्रभारी, मुलताई विधानसभा हेतू विजय शुक्ला प्रभारी, राजा पंवार सह प्रभारी, भैसदेही विधानसभा में प्रदीपसिंह ठाकुर प्रभारी, विजय शुक्ला गबरू सह प्रभारी, आमला विधानसभा हेतू पी.जे.शर्मा प्रभारी ,ओमप्रकाष मालवीय सहप्रभारी एवं घोडाडोगरी विधानसभा में अनिलसिंह कुषवाह प्रभारी, अमित मेहतो को सह प्रभारी बनाया गया है।
Advertisements