SBI ATM कार्ड है तो Free में मिलेगा 20 लाख रु तक का फायदा, जानिए कैसे

SBI ATM कार्ड है तो Free में मिलेगा 20 लाख रु तक का फायदा, जानिए कैसे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) देश का सबसे बड़ा बैंक है। ग्राहकों के मामले में एसबीआई सबसे आगे है। बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरीके के डेबिट कार्ड ऑफर करता है। इन डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) पर फ्री इंश्योरेंस देता है।
हालांकि इस बेनेफिट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। एसबीआई अपने ग्राहको को डेबिट कार्ड पर 20 लाख रु तक का फ्री इंश्योरेंस देता है। यदि आपके पास एसबीआई डेबिट कार्ड है तो आप भी फ्री इंश्योरेंस का फायदा उठा सकते हैं।
एसबीआई गोल्ड (मास्टर कार्ड / वीसा) पर एक्सिडेंट (नॉन-एयर यानी सड़क) में 2 लाख रु और एयर एक्सिडेंट में 4 लाख रु का फ्री डेथ इंश्योरेंस दिया जाता है। एसबीआई युवा (वीसा) डेबिट कार्ड पर भी इसी तरह डेथ इंश्योरेंस मिलता है। एसबीआई प्लेटिनम (मास्टर कार्ड / वीसा) पर ये राशि 5 लाख रु और 10 लाख रु होती है।
एसबीआई प्राइड (बिजनेस डेबिट) (मास्टर कार्ड / वीसा) पर एक्सिडेंट (नॉन-एयर) में 2 लाख रु और एयर एक्सिडेंट में 4 लाख रु का फ्री डेथ इंश्योरेंस मिलेगा। एसबीआई प्रीमियम (बिजनेस डेबिट) (मास्टर कार्ड / वीसा) पर ये रकम क्रमश: 5 लाख रु और 10 लाख रु होती है। आखिर में एसबीआई वीसा सिग्नेचर डेबिट कार्ड पर नॉन-एयर एक्सीडेंट में 10 लाख रु और एयर एक्सीडेंट पर 20 लाख रु इंश्योरेंस मिलता है।
एसबीआई अपने 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों मुफ्त में एक्सिडेंटल इंश्योरेंस उपलब्ध कराता है। ध्यान रहे कि एक्सीडेंट वाले दिन से पहले 90 दिन के अंदर आपके द्वारा किसी भी तरीके (एटीएम / पीओएस / ई-कॉमर्स) से कार्ड का कम से कम एक बार इस्तेमाल होना जरूरी है। इससे ये एक्टिव माना जाएगा।
आप एसबीआई एटीएम से अपना मोबाइल भी रीचार्ज कर सकते हैं। यदि आपका बैलेंस खत्म हो गया और आपके पास इंटरनेट न हो तो आप नजदीकी एसबीआई एटीएम से अपना मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं।
आप बैंक ब्रांच जाए बिना चेकबुक के लिए भी एटीएम से ही आवेदन कर सकते हैं। आपने एसबीआई लाइफ प्रीमियम से कोई पॉलिसी ली है तो आप एसबीआई एटीएम की मदद से लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं।
एसबीआई डेबिट कार्ड से किसी को भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। ये भी एक फ्री सर्विस है। रोज 30000 रु तक की राशि भेजी जा सकती है।
मगर आपके पास जिसे पैसा भेजना है उसका डेबिट कार्ड नंबर होना चाहिए। आप बैंक के एटीएम से अपना पिन भी बदल सकते हैं। पासवर्ड बदलने के लिए ऐसा किया जा सकता है। इस सर्विस के लिए भी आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।