इतवारी से छिंदवाड़ा को जोड़ने वाली 8 बोगी ट्रेन का किया जोरदार स्वागत

इतवारी से छिंदवाड़ा को जोड़ने वाली 8 बोगी ट्रेन का किया जोरदार स्वागत
छिंदवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। इतवारी से छिंदवाड़ा को जोड़ने वाली ट्रेन सोमवार को जैसे ही छिंदवाड़ा प्लेटफार्म पर पहुंची तो लोगों में खासा उत्साह देखा गया फूल मालाओं से ट्रेन के पायलट और गार्ड का स्वागत किया गया यह ट्रेन इतवारी से चलकर छिंदवाड़ा को जुड़ेंगी।
31 अक्टूबर 2015 को अंतिम बार नैरोगेज ट्रेन यात्रियों को लेकर रवाना हुए थी इसके बाद नैरोगेज को ब्रॉड गेज बदलने के चलते पांच साल जिले वासियों को नागपुर जाने के लिए सड़क मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा था।
लंबे अरसे से हुए नैरोगेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तन के कार्य में पूर्ण होने के बाद अब इस ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन 08 डिब्बे लेकर दौड़ पड़ी ट्रेन के आगमन पर कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन का स्वागत किया गया।
आरपीएफ ओर भाजपा में नोकझोंक
ट्रेन के आगमन पर छिन्दवाड़ा माडल स्टेशन पर होडिंग लगाने को लेकर विवाद गर्म हुआ प्रवेश द्वार पर लगे फ्लेक्स को लेकर जमकर हंगामा किया।
पहले सफर में 250 यात्री इतवारी पहुँचे
छिन्दवाड़ा से इतवारी जाने के लिए रेल्वे स्टेशन से जनरल टिकट लेकर लगभग दो सौ पचास लोगों ने सफर कर अपनी यादगार बनाने के लिए मोबाइल कैमरे पर सुहाने लम्हे की फिक्चर कैद की।