कोयलांचल नगरी में लंबे समय तक श्रमिकों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमिक नेता का निधन, दी श्रद्धांजलि

कोयलांचल नगरी में लंबे समय तक श्रमिकों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमिक नेता का निधन, दी श्रद्धांजलि
सारनी, (ब्यूरो)। कोयलांचल नगरी पाथाखेड़ा क्षेत्र में लम्बे समय तक कोयला श्रमिक की लड़ाई करने वाले यूनियन नेता इंटक संगठन से विभिन्न पदों पर रहकर लम्बे समय तक श्रमिकों का हित के लिए आवाज उठाने वाले श्रमिक नेता इंटक के क्षेत्रीय पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव को संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत श्रीवास्तव विगत कुछ महीने से बीमार थे। जिनका अचानक 23 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया। जिसको लेकर पाथाखेड़ा इंटक कार्यालय में शुक्रवार को सभी पदाधिकारीयों श्रमिकों द्वारा श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मौन धारण कर दिवंगत श्रीवास्तव जो पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष मो आशिक खान, महामंत्री भरत सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सेलकारी, उपाध्यक्ष सादिक रिज़वी, सुरेश परोहित, श्याम यादव, मो. यासीन सुमित अग्रवाल, निजाहद खान, धनराज देशमुख, जावेद कुरैशी, प्रमोद भारती, वीरू सिंह, खेमचंद जावरे, भीमचंद सोलंकी, रतन सवरूप, अंकित शर्मा, मनोज मानकर, बिहारे, सुरोजीत सेन आकाश सूर्यवंशी, समीम सहित अन्य लोग हुए।