बीजादेही पंचायत में विकास के नाम पर गोलमाल हो रहा है

बीजादेही पंचायत में विकास के नाम पर गोलमाल हो रहा है
शाहपुर, (सचिन शुक्ला)। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बीजादेही में विकास के नाम पर गोलमाल हो रहा है। ग्राम पंच एवं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव और सरपंच एवं फर्जी वेंडर की साठगाठ के चलते विकास के लिए आने वाली राशी में भारी गोलमाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला जनपद स्तर से एक टीम का गठन कर बीजादेही ग्राम पंचायत के रिकार्ड और विकास कार्य पर खर्च की गई राशि की बारीकी से जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ आएगी।
ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम स्तर पर होने वाले ज्यादातर काम ठेके पर किए जाते हैं। जबकि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत स्वयं होती हैं ठेकेदार द्वारा पूरी पंचायत का संचालन किया जाता है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है।
ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम की समस्याएं बताने पर उनके द्वारा उसका नई पदस्थापना का हवाला देकर निराकरण नहीं किया जाता है। अब तक जो भी आवेदन दिए है उनमे से ज्यादातर समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है। प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार और गुरुवार को पंचायत सचिव का पंचायत में रहना अनिवार्य किया है लेकिन बीजादेही का सचिव शासन के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कई मकान अधूरे पड़े हैं गरीबी रेखा सूची से पात्रों के नाम जोड़ने की सचिव को आवेदन देने पर उनके द्वारा कोई सक्रियता नहीं बरती जाती है। सिर्फ ग्राम पंचायत के बिल भुकतान करने में सचिव सक्रिय हैं।