गुड्डी अभियान में पुलिस को भारी सफलता, सारणी अनुभाग में 51 लापता में 49 लड़कियां हुई बरामद

गुड्डी अभियान में पुलिस को भारी सफलता, सारणी अनुभाग में 51 लापता में 49 लड़कियां हुई बरामद
मंगलवार को थाना सारणी स्टाफ ने खोज निकाली दो गुड्डियों को सकुशल पहुंचाया अपने घर
सारनी, (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री के नारी का सम्मान” एवं गुड्डी अभियान में सारनी पुलिस को भारी सफलता मिली है। अनुविभाग सारनी में लापता 51 लड़कियों में से 49 लड़कियों को बरामद करने में सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन में गुड्डी अभियान के तहत वर्ष 2019 एवं 2020 में अपह्रत बालिकाओं की खोजबीन कर 51 में 49 लड़कियों को बरामद किया है।
अनुभाग में सबसे ज्यादा बरामद कर प्रदेश में पहला स्थान पाप्त किया है। मंगलवार को 2 लड़कियों को बरामद कर परिवारजनों को सौंपा गया है। एसडीओपी अभयराम चौधरी एवं टीआई महेंद्र सिह चौहान ने घोड़ाडोंगरी चौकी पंहुचकर बरामद हुए लड़कियों से चर्चा कर दोनों लड़कियों को 164 के बयानों के लिए न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रध्दा जौशी के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अभयराम चौधरी के नेतृत्व मे सारणी अनुभाग अंतर्गत विशेष टीम का गठन किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा काफी मेहनत से थाना सारणी की चौकी घोडाडोंगरी के अपराध क्रमांक 86/19 धारा 363 भादवि एवं चौकी पाथाखेड़ा के अपराध क्रमांक 87/20 धारा 363 भादवि मे अपह्रत नाबालिग बालिकाओं को क्रमशः जिला भिवानी हरियाणा एवं संगम नगर नई दिल्ली से सकुशल 2 मार्च को दस्तयाब कर लाया गया हैं। जिन्हे दस्तयाबी के पश्चात अपह्रताओं के परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।
उक्त प्रकरणो मे अपह्रताओं की तलाश पतारसी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक बैतूल के द्वारा इमान की घोषणा की गई थी। अनुभागीय अधीकारी पुलिस सारणी द्वारा बताया गया कि दिनांक 8 अगस्त 2019 से आज दिनांक तक पुलिस अनुभाग सारणी मे 51 बालिकाएं अपह्रत हुई थी जिनमें से 49 नाबालिग बालिकाओं को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से दस्तयाब की गई हैं।
उपरोक्त विशेष टीम में थाना प्रभारी सारणी महेन्द्र सिंह चौहान, चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी उप निरीक्षक रवि शाक्य, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उप निरीक्षक राकेश सरेयाम, उप निरीक्षक अलका राय, उप निरीक्षक रवि ठाकूर, आरक्षक विनोद, आरक्षक रमेश, महिला आरक्षक संदिपा थाना सारणी एवं साइबर सेल बैतूल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।