जनपद सीईओ को हटाने सौंपा ज्ञापन

जनपद सीईओ को हटाने सौंपा ज्ञापन
शाहपुर, (आशीष राठौर)। जनपद पंचायत में पदस्थ जनपद सीईओ कंचन डोंगरे के खिलाफ शाहपुर की समस्त पंचायतों के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों ने अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर को ज्ञापन सौंपा और जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन कर जनपद सीईओ को हटाने की मांग की।
सरपंच संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सीईओ कंचन डोंगरे द्वारा जनपद में भ्रष्टाचार कर सरपंच सचिवों से पैसे की डिमांड करती हैं, जिसके तहत पहले भी जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया गया था परंतु उस पर कोई कार्यवाही ना करते हुए कंचन डोंगरे 2 महीने की छुट्टी पर चली गई थी तथा आज फिर उन्होंने जॉइनिंग ले ली जोकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो हमारे द्वारा अनिश्चितकालीन कोविड-19 का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।