धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी वकील को किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी वकील को किया गिरफ्तार
बैतूल। थाना चोपना पुलिस ने शनिवार को थाना चोपना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद, अभयराम चौधरी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग सारणी, विनय उइके नायब तहसीलदार घोडाडोगरी , निरीक्षक सतीश कुमार अंधवान थाना प्रभारी चोपना, ग्राम सरपंच मीरा नवरे के तत्वाधान में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम पूंजी निवासी तारक के द्वारा उसके पिता की जमीन पर अनावेदक अविनाश सरकार के विरुध्द अवैध कब्जा करने की शिकायत पर जमीन संबंधी दस्तावेजो की जॉच कर अनावेदक अविनाश के विरुध्द थाना चोपना मे अप.क्र.62/21 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 7 मार्च रविवार को वकील अविनाश सरकार निवासी पूँजी को गिरफ्तारी कर न्यायलय बैतूल पेश किया गया।