जीवित रहने की उम्मीद खोकर भी बेहतर उपचार से कोरोना बीमारी को हराकर लौटीं लक्ष्मी दीक्षित

जीवित रहने की उम्मीद खोकर भी बेहतर उपचार से कोरोना बीमारी को हराकर लौटीं लक्ष्मी दीक्षित
बैतूल। जिला मुख्यालय जीवित रहने की उम्मीद खोकर भी बेहतर उपचार से कोरोना बीमारी को हराकर लौटीं लक्ष्मी दीक्षित के समीपस्थ पाढर निवासी श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित को कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर 31 मार्च 2021 को डीसीएचसी जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती किया गया। इस समय उनका ऑक्सीजन लेवल 42 होने के कारण उनके परिजन चिंतित थे। इसके पूर्व दुर्भाग्यवश 30 मार्च को उनके पति श्री नारायण प्रसाद दीक्षित की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई थी।
डीसीएचसी बैतूल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रजनीश शर्मा एवं अन्य स्टाफ द्वारा कोविड पॉजिटिव श्रीमती लक्ष्मी का उपचार एवं देखरेख की गई। श्रीमती लक्ष्मी का उपचार के उपरांत ऑक्सीजन स्तर 42 से 99 पर आ गया और उन्हें 6 अप्रैल 2021 को डिस्चार्ज किया गया।
श्रीमती लक्ष्मी के पुत्र श्री राकेश का कहना है कि उन्होंने अपनी माताजी के स्वस्थ होने की उम्मीद पूरी तरह से खो दी थी, परन्तु डीसीएचसी स्टाफ द्वारा बिना हार माने उपचार किया गया एवं स्वस्थ करने के लिये पूर्ण मेहनत की गई, वह काबिले तारीफ है।