भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जमदेही खुर्द सड़क

Advertisements
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जमदेही खुर्द सड़क
आमला, (नितिन खातरकर)। शासन द्वारा बनाई जा रही सड़क योजना जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ग्रामवासियो ने बताया 2 से 3 वर्ष पहले जमदेही खुर्द के ग्राम खांडढाना सड़क निर्माण किया गया जो आज पूरी तरह से ख़स्ताहाल हो गयी है।
बताया जाता है कि सड़क निर्माण करते समय ही सड़क निर्माण में धांधली की गई थी और निर्माण कार्य की शिकायत भी की गई थी परंतु इस समय कोई कार्यवाही नही की गई। ओर 2 वर्ष बाद ही सड़क पूर्ण तरीके से खराब हो गयी सड़क से सीमेंट गायब हो गयी बस गिट्टी ही नजर आ रही है।
Advertisements