आवेदक स्वयं जांच सकते हैं मुख्यमंत्री संबल योजना के आवेदन की स्थिति, जाने कैसे

आवेदक स्वयं जांच सकते हैं मुख्यमंत्री संबल योजना के आवेदन की स्थिति, जाने कैसे
ब्रजकिशोर भारद्वाज
सारनी। अब आवेदक मुख्यमंत्री संबल योजना के आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार राय ने बताया कि मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक अपने मोबाइल आवेदन की स्थिति स्वयं अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपने आवेदन की स्थिति जानने हेतु आवेदक को http://shramiksewa.mp.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। आवेदक अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से ”श्रमिक पंजीयन की स्थिति जांचें” पर क्लिक करके सदस्य की समग्र आईडी प्रवेश करनी होगी। जिसके बाद वह अपने आवेदन की स्थिति जांच कर सकते हैं। श्री राय ने यह भी बताया कि समग्र सदस्य आई डी वैध होने पर आवेदक की समग्र आईडी ही आवेदक का पंजीयन क्रमांक होगा। जिसे आवेदक किसी भी योजना में लाभ लेने हेतु आवेदन डालकर योजना का लाभ ले सकता हैं। किसी भी योजना का लाभ लिए जाने हेतु प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। केवल आवेदक का पंजीयन क्रमांक से किसी भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।