खून के अशुद्ध और गाढ़ा होने की समस्या को इन नुस्खो से करें दूर

NEWS IN HINDI
खून के अशुद्ध और गाढ़ा होने की समस्या को इन नुस्खो से करें दूर
सेहत डेस्क। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास अपने लिए समय ही नहीं है। जिससे गलत डाइट और एक्सरसाइज न करने का सीधा असर सेहत पर दिखाई देता है। समय पर खाना न खाना या व्यायाम न करने पर बीमार पड़ता तो जाहिर सी बात है लेकिन गलत-खान पान के कारण आप रक्त विकारों का शिकार भी हो सकते है। खून शरीर के अंगो में ऑक्सीजन सप्लाई करके आपको स्वस्थ रखता है। ऐसे में खून में गड़बड़ी रक्त के थक्के जमना या खून के गाढ़ा होने से आप कोलेस्ट्रॉल और दिल के रोग जैसी बीमारियों की चपेट में भी आ सकते है। कुछ लोग तो इस समस्या को दूर करने के लिए दवाइयों तक का सेवन करते है लेकिन कुछ कारगार घरेलू तरीके से भी इन रक्त विकारों को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप रक्त विकारों को बिना किसी नुकसान के दूर कर सकते है।
रक्त विकार के कारण
आयरन की कमी
अनुवांशिक
कमजोर लीवर
हार्मोन बदलाव
गलत आहार
डायबिटीज
तनाव
पानी की कमी
रक्त विकार के लक्षण
लगातार बीमार रहना
भूख ना लगना
वजन कम होना
त्वचा रोग
दृष्टि कमजोर हो जाना
बाल झाड़ना
प्रतिरोधक क्षमता कम होना
रक्त विकार के घरेलू उपचार
1. आंवला
विटामिन सी के गुणों से भरपूर आंवला का सेवन शरीर से विषैले पर्दाथों को बाहर निकालता है और नए रक्त बनाता है।
2. नींबू
दिन में 3 बार गर्म पानी में नींबू मिलाकर सेवन करें। इससे आपके सभी प्रकार के रक्त विकार दूर हो जाएंगे।
3. मुनक्का
25 ग्राम मुनक्के को रातभर भिगो दें। सुबह इसे पीसकर 1 कप पानी में मिलाकर रोजाना पीएं। इससे आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।
4. एलोवेरा
25 ग्राम एलोवेरा का ताजा रस में 12 ग्राम शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर सुबह शाम पीने से रक्त विकार दूर होते है।
5. करेला
दिन में 2 बार ताजे केरेले का जूस का सेवन भी सभी प्रकार के रक्त विकारों को दूर करता है।
6. प्याज
1/4 कप प्याज के रस में नींबू शहद मिलाकर लगातार 10 दिन तक सेवन करें। यह रक्त विकारों को दूर करके खून साफ करने में मदद करता है।
7. नीम
नीम के पत्ते, निम्बोली छाल और जड़ को उबाल कर दिन में 1 बार पीएं। इससे रक्त विकार के साथ आपकी कई समस्याएं दूर हो जाएगी।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके https://www.facebook.com/samacharokiduniya/ पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये।
NEWS IN ENGLISH
Take away the problem of getting the blood from being impure and thick
Health desk Nobody has time for himself in this bustling life. Which shows the direct impact of doing incorrect diarrhea and not exercise. If you do not have time to eat food or do not exercise, then it is obvious that due to bad food, you may be a victim of blood disorders. The blood keeps you healthy by supplying oxygen to the body parts. In such a situation, due to blood clotting or blood clotting, you may also come in the grip of diseases like cholesterol and heart disease. Some people consume medicines to overcome this problem, but some of these blood disorders can be removed from the domestic way also. Today we will tell you some such home remedies, so that you can remove blood disorders without any harm.
Due to blood disorder
iron deficiency
Genetic
Weak lever
Hormonal changes
Wrong diet
Diabetes
Tension
insufficiency of water
Symptoms of blood disorder
Persistently sick
Not feeling hungry
Lose weight
skin disease
Lose sight of
Hair fall
Low resistance
Home Remedies for Blood Disorders
1. Amla
The use of Amla, rich in the properties of vitamin C, expands toxic disorders from the body and creates new blood.
2. Lemon
Take lemon juice in hot water 3 times a day. This will remove all your blood type disorders.
3. Munkka
Soak 25 grams of Munakke overnight. Grind it in the morning and drink it in 1 cup water and drink it daily. This will solve your problem.
4. Aloe Vera
Mix 12 grams of honey and half lemon juice in 25 g of aloe vera juice and take it in the morning and take away the blood disorders.
5. Karela
The consumption of freshly worn juice twice a day also removes all types of blood disorders.
6. Onions
Mix lemon honey in 1/4 cup onion juice and drink for 10 consecutive days. It helps to clean blood by removing blood disorders.
7. Neem
Boil neem leaves, nibulam bark and root, drink it once a day. This will remove many of your problems with blood disorder.
To get the latest updates, click on the link: https://www.facebook.com/samacharokiduniya/Like the page or press the FOLLOW button on the web site and press the OK