NEWS IN HINDI
स्टारबक्स की मार्च अंत तक 10 नए स्टोर शुरु करने की योजना
नई दिल्ली । टाटा स्टारबक्स अगले दो महीने में 10 नए स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 10 नए स्टोर की शुरुआत के बाद टाटा स्टारबक्स के देश में करीब 145 स्टोर हो जाएंगे। टाटा स्टारबक्स अमेरिका की स्टारबक्स कॉफी और टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड (टीजीबीएल) का साझा उपक्रम है। इसमें दोनों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। टीजीबीएल समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी एल. कृष्णकुमार ने कहा, हमारे पास अभी करीब 136 स्टोर हैं। हमारी योजना इस वित्तवर्ष के अंत तक पांच से 10 नए स्टोर शुरू करने की है। नए स्टोरों की शुरुआत में वृद्धि दर्ज की है। हम अगले कुछ साल में पहले की तुलना में अधिक तेजी से नये स्टोर शुरू कर रहे है। टाटा स्टारबक्स ने हाल ही में स्विगी जैसी डिलीवरी एप के द्वारा अपने खाद्य उत्पादों की आपूर्ति शुरू की है। कंपनी ने इस वित्तवर्ष में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके facebook page पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये। वीडियो न्यूज़ देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। Youtube
NEWS IN ENGLISH
स्टारबक्स की मार्च अंत तक 10 नए स्टोर शुरू करने की योजना
नई दिल्ली। टाटा स्टारबक्स अगले दो महीने में 10 नए स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 10 नए स्टोर की शुरुआत के बाद टाटा स्टारबक्स के देश में लगभग 145 स्टोर हो जाएंगे। टाटा स्टारबक्स अमेरिका की स्टारबक्स कॉफी और टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड (टीजीबीएल) का साझाकरण है। इसमें दोनों की 50-50 प्रति भाग है। टीजीबीएल समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी एल। कृष्णकुमार ने कहा, हमारे पास अभी लगभग 136 स्टोर हैं। हमारी योजना इस वित्त वर्ष के अंत तक पाँच से 10 नए स्टोर शुरू करने की है। नए स्टोरों की शुरुआत में वृद्धि दर्ज की गई है। हम अगले कुछ वर्षों में पहले की तुलना में अधिक तेजी से नए स्टोर शुरू कर रहे हैं। टाटा स्टारबक्स ने हाल ही में स्विगी जैसी पेशकश एप के द्वारा अपने खाद्य उत्पादों की आपूर्ति शुरू की है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
To get the latest updates, click on the link: facebook page Like the page or press the FOLLOW button on the web site and press the OK Subscribe to our YouTube channel to see the video news. Youtube